4 स्पेशल ट्रेनों का मुजफ्फरपुर से दरभंगा के  बीच मार्ग  बदला
4 स्पेशल ट्रेनों का मुजफ्फरपुर से दरभंगा के बीच मार्ग बदला

4 स्पेशल ट्रेनों का मुजफ्फरपुर से दरभंगा के बीच मार्ग बदला

बाढ़ के कारण 2 ट्रेनें दरभंगा के बदले समस्तीपुर तक ही जाएंंगी पटना/हाजीपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। बाढ़ के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 02 अगस्त को चार स्पेशल ट्रेनों को मुजफ्फरपुर से दरभंगा के बीच मार्ग में बदलाव किया गया है। दो ट्रेनें दरभंगा के बदले समस्तीपुर तक ही जाएंगी। मध्य-पूर्व रेल (ईसीआर) हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि 2 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। इसके अलावा नई दिल्ली से चलकर 02 अगस्त को दरभंगा पहुंचने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जाएगी। 31 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा पहुंचेगी। 3 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर- अमृतसर स्पेशल जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान की। 31 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल का आंशिक समापन समस्तीपुर तक जाएगी। 2 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01062 दरभंगा- लोकमान्यतिलक टर्मिनल स्पेशल दरभंगा के बदले समस्तीपुर से लोकमान्यतिलक टर्मिनल के लिए खुलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in