mp-rakesh-sinha-gave-oxygen-concentrator-to-bakhri-hospital
mp-rakesh-sinha-gave-oxygen-concentrator-to-bakhri-hospital

सांसद राकेश सिन्हा ने बखरी अस्पताल को दिया आक्सीजन काॅन्सेन्टैटर

बेगूसराय, 11 जून (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपने निजी मद से दो आक्सीजन काॅन्सेन्टैटर तथा दस भाप लेने वाली मशीन मुहैया कराई है। आक्सीजन काॅन्सेन्टैटर की उपलब्धता के बाद बखरी जैसे पिछङे क्षेत्र में आक्सीजन के कारण होने वाली मौत पर लगाम लगेगी। उपकरणों के मुहैया होने से बखरी के आमजनों, चिकित्सकों एवं राजनैतिक-समाजिक कार्यकर्ता ने कृतज्ञता जताई है। अपने संदेश में राकेश सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय हमारी मातृभूमि है और बखरी बेगूसराय की आत्मा। इसलिए बिना बखरी के सेवा के बेगूसराय की सेवा पुर्ण नहीं हो सकती है। आने वाले समय में कोरोना के संभावित तीसरे वेब से बचने के लिए अभी से तैयारी करनी होगी, बखरी जैसे सुदुर क्षेत्र मे आक्सीजन काॅन्सेन्टैटर जीवन रक्षक साबित होगा। भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी सह नगर पार्षद नीरज नवीन ने आभार जताते हुए कहा कि करोना संकटकाल में बखरी अस्पताल को किसी भी तरह के चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध करवाने वाले पहले जनप्रतिनिधि सासंद राकेश सिन्हा हैं। पिछले तीन माह से कोविड का जब प्रभाव चरम पर था, उस समय बखरी के विभिन्न क्षेत्र में करीब दो दर्जन मौत सरकार की आंकड़े में तथा इतनी ही मौते गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हुआ। इनमें से अधिकांश मौत आक्सीजन की कमी के कारण हुआ। आक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों को बेगूसराय, पटना आदि जाना पड़ा। उस समय सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से आक्सीजन काॅन्सेन्टैटर, आक्सीजन सेक्शन आदि की मांग की गई थी, जिसे राकेश सिन्हा ने पूरा किया। इन चिकित्सीय उपकरण से इलाज मे सुविधा मिलेगी। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष संतोष गुड्डु, पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री संजीत साह, डॉ. विशाल एवं बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष कौशल क्रान्ति आदि ने भी सासंद के प्रति आभार प्रकट करते हुआ कहा कि मानव सेवा के लिए राकेश सिन्हा का कार्य बखरी सदैव याद रखेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in