mp-demands-to-run-two-pairs-of-additional-trains-on-saharsa-supaul-railway-line
mp-demands-to-run-two-pairs-of-additional-trains-on-saharsa-supaul-railway-line

सहरसा-सुपौल रेलखंड पर दो जोड़ी अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग सांसद से की

सहरसा,20 फरवरी(हि.स.)।जदयू के वरीय नेता रंजीत कुमार सिंह बबलू ने मधेपुरा के सांसद दिनेश चन्द्र यादव से मिलकर आवेदन के माध्यम से सहरसा सुपौल रेल मार्ग पर दो जोडी अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ एक जोड़ी ही ट्रेन चल रही है। जबकि नंदलाली, मेन्हा, खोन्हा, सत्तर कटेया, बीजलपुर, रकिया, पुरिख, गड़बारुआरी, बीणा एकमा के लोग आगमन के लिए सिर्फ इसी रेल मार्ग पर निर्भर रहते हैंं। इसको लेकर उन्होंने सांसद से दो जोडी अतिरिक्त ट्रेन के साथ साथ कोशी एक्सप्रेस, राजरानी, वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को सुपौल से चलाने कि मांग की। उन्होंने कहा कि सहरसा, सुपौल मुख्य मार्ग मेंं चतरभुज योजना के तहत बनगांंव, बासुदेवा, रहुआ, तुलसियाही, सिहौल, बिहरा, पटोरी, पंचगछिया, बेला, तुनियाही, पुरीख, परसरमा के किसानों के बड़े पैमाने पर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। जबकि अधिग्रहण भूमि वासडीह है। सरकार द्वारा कृषि योग्य भूमि घोषित किया गया है। सांसद से उन्होंने अधिगृहित भूमि को वासडीह का मुआवजा दिलाने कि मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in