mp-demands-to-increase-capacity-of-doordarshan-center-and-studio-installation
mp-demands-to-increase-capacity-of-doordarshan-center-and-studio-installation

दूरदर्शन केंद्र की क्षमता बढ़ाने व स्टूडियो स्थापना की मांग सांसद से की

सहरसा,19 फरवरी(हि.स.)।वर्ष 2008 में जिले के दिवारी में स्थापित दूरदर्शन केंद्र की क्षमता बढाने को लेकर पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद ने सांसद दिनेश चन्द्र यादव से मांग किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद श्री यादव के अथक प्रयास से इसकी स्थापना हुई थी। लेकिन सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है कि अब यह केंद्र बंद होने के कगार पर आ गया है।इसकी क्षमता जितनी होनी चाहिए उससे बहुत कम है।दूरदर्शन केंद्र का उद्देश्य था की कोशी क्षेत्र के प्रतिभावान कलाकारों को एक मंच मिलता एवं इसके लिए एक स्टूडियो की जरूरत है जो सहरसा में नहीं है। कोशी एफएम चालू होना चाहिए जो आज तक चालू नहीं हो पाया है। उन्होंने सांसद से मांग कि दूरदर्शन केंद्र की क्षमता को बढ़ाई जाए एवं दूरदर्शन केंद्र में स्टूडियो की स्थापना के साथ सहरसा में भी रेडियो स्टेशन की स्थापना हो।जिससे यहां के जो प्रतिभावान छात्र छात्राएं हैं उनको एक मंच मिले एवं प्रतिभा का निखार कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in