monitoring-raid-on-the-whereabouts-of-the-director-of-land-conservation
monitoring-raid-on-the-whereabouts-of-the-director-of-land-conservation

भूमि संरक्षण निदेशक के ठिकाने पर निगरानी का छापा

वास्तविक आय से अधिक पायी गई एक करोड़, 91 लाख 23 हजार की संपत्ति पटना के मजिस्ट्रेट कालोनी स्थित आवास की निगरानी ने ली तलाशी पटना, 13 फरवरी (हि.स.) । निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शनिवार को बिहार सरकार के कृषि विभाग के पदाधिकारी व भूमि संरक्षण के निदेशक गणेश कुमार के ठिकाने पर छापेमारी कर करोड़ो की काली कमाई का पर्दाफाश किया है। निदेशक के पटना के खाजपुरा स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी के आवास पर की गई छापेमारी में उनकी कमाई से एक करोड़ 43 लाख 91 हजार 23 रुपये की अधिक संपत्ति पाई गई है। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखने तक उनके ठिकाने पर निगरानी की छापेमारी जारी है। निगरानी ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि गणेश कुमार उर्फ़ गणेश राम मूलरूप से भोजपुर जिले के राम शहर के रहने वाले हैं। फिलहाल पटना में भूमि संरक्षण, कृषि विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। तलाशी के दौरान अधिकारी के घर से कुल 5.10 लाख की नकदी, विभिन्न बैकों में जमा लाखों रुपये के साथ कई बीमा पालिसियों में भारी निवेश से सम्बंधित कागजात बरामद किये गए हैं। इसके अलावा जमीन के कागजात और लाखों के जेवरात भी बरामद किये गए हैं। निगरानी ब्यूरो ने उनके खिलाफ कुल 1 करोड़ 43 लाख 91 हज़ार 23 रुपये की काली कमाई करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गणेश राम के खिलाफ पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी। निगरानी ब्यूरो ने गणेश कुमार के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला (05/21) दर्ज कर ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in