पहली सोमवारी को ही नवादा के शोभ मन्दिर में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
पहली सोमवारी को ही नवादा के शोभ मन्दिर में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

पहली सोमवारी को ही नवादा के शोभ मन्दिर में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

नवादा 6 जुलाई (हि स) सावन के पहले सोमवार को ही नवादा के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में कोरोना बचाव नियमों की धज्जियां उड़ी । केंद्र सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अनलॉक डॉन 2 के तहत सभी नागरिकों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना है ।हर कीमत पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है । केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद सोमवार को नवादा के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में कोविड-19 बचाव नियमों का मजाक उड़ाते हुए सैकड़ों लोगों ने धक्का-मुक्की के साथी पूजा अर्चना की । काफी देर से जब इन स्थितियों का पता सदर एसडीओ उमेश भारती को मिली तो वे जा कर स्थिति को नियंत्रित किया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in