mockdrill-among-villagers-taking-firefighters
mockdrill-among-villagers-taking-firefighters

अग्निशमन को ले ग्रामीणों के बीच मॉकड्रिल

नवादा 7 अप्रैल (हि स)। नवादा जिले के गोविंदपुर पंचायत क्षेत्र के ग्राम डीह स्थित स्थानीय मुखिया अफरोजा खातून की उपस्थिति में बुधवार को अग्निशामक सेवा की यूनिट के द्वारा मॉक ड्रिल के प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। अग्निशामक कर्मी सतीश कुमार ने बताया कि अग्निशमन पदाधिकारी रजौली के आदेशानुसार गोविंदपुर पंचायत में मॉक ड्रिल प्रचार-प्रसार के माध्यम से अग्नि के बारे एवं उससे बचाव के बारे में बता कर लोगों को जागृत किया गया। मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में अग्निशामक सेवा की एक यूनिट के द्वारा मॉक ड्रिल के प्रचार प्रसार के माध्यम से अग्नि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि अग्नि कितने प्रकार के होते हैं । इसके चपेट में आने से अपने आप को कैसे बचाया जा सकता है। वही गैस सिलेंडर से आग प्रज्वलित करके उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष इसे बुझाने का तरीका बताया गया । अग्निशामक कर्मी सतीश कुमार एवं मुसाफिर प्रसाद ने बताया कि और आगे भी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इसे किया जाना है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in