mithila-and-self-reliant-bihar-will-prove-to-be-helpful-in-creating-self-reliant-india-gopal-ji-thakur
mithila-and-self-reliant-bihar-will-prove-to-be-helpful-in-creating-self-reliant-india-gopal-ji-thakur

आत्मनिर्भर भारत बनाने में आत्मनिर्भर मिथिला व आत्मनिर्भर बिहार सहायक सिद्ध होगा : गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा, 03 मार्च (हि.स.)। स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने में आत्मनिर्भर मिथिला व आत्मनिर्भर बिहार सहायक सिद्ध होगा और 21वीं सदी में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा। दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए बुधवार को डीएमसीएच में आयोजित बैठक में सांसद श्री ठाकुर सम्मलित हुए। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एम्स, एयरपोर्ट आदि के साथ मिथिला के विकास में नया अध्याय लिखने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण एम्स निर्माण कार्य शुरू करने में अत्यधिक विलंब हुआ है। स्थानीय प्रशासनिक और विभागीय समन्वय स्थापित कर एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल को तैयार करने व एम्स निर्माण शुरू करने हेतु तेजी से कार्य करने के लिए कहा गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि मिथिला का केंद्र दरभंगा में बनने वाले एम्स हेतु प्रस्तावित स्थल पर एनएच 57 से 4 लेन रोड की कनेक्टिविटी होनी थी। इस क्रम में भारतमाला के तहत प्रस्तावित औरंगाबाद- पटना- दरभंगा(एन एच 57) एन एच ए आई की सड़क में प्रस्तावित स्थल को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। वहीं स्थल पर लगभग 4 फीट मिट्टीकरण, 20 मेगावाट की बिजली आपूर्ति, पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा, जल निकासी हेतु उचित व्यवस्था, सभी प्रकार के अतिक्रमण मुक्त करने, स्थल के बगल में गुमटी के उपर रेल ओवरब्रिज का निर्माण, एम्स से उत्सर्जित गंदगी (वेस्ट) का उचित निस्तारण एवं बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल (निपटान) हेतु प्लांट को स्थापित करने आदि का कार्य किया जाना है । उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शुरू करने हेतु प्रस्तावित स्थल व 200 एकड़ भूमि को पूरी तरह तैयार कर राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार को विधिवत तीन चरण (75 एकड़, 100 एकड़ और 25 एकड़) में हस्तांतरित किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित स्थल व 200 एकड़ भूमि को तैयार करने के क्रम में घेराबंदी चाहरदीवारी निर्माण (बाउंड्री वाल) एवं उक्त भूमि पर मिट्टीकरण का कार्य सर्वप्रथम किया जाना है। इस क्रम में मिट्टीकरण हेतु लगभग 13 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। मिट्टीकरण के साथ स्थल के सीमा को चिन्हित कर बाउंड्री वाल का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि मिथिला का केंद्र दरभंगा में एम्स बन जाने से मिथिला व उत्तर बिहार के 8 करोड़ लोगों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल व पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के करोड़ो लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिथिला का वरदान साबित होगा, सर्वांगीण विकास का आधार बनने के साथ साथ आत्मनिर्भर मिथिला बनाने में सहायक सिद्ध होगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in