minister-samrat-chaudhary-apologized-to-the-speaker-for-his-conduct
minister-samrat-chaudhary-apologized-to-the-speaker-for-his-conduct

अपने आचरण के लिए मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पीकर से मांगी माफी

पटना, 17 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा की कार्यवाही आज दोपहर दो बजे जब शुरू हुई तो विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ सदन में अनुचित बर्ताव करने वाले मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने आचरण पर माफी मांगते हुए खेद जताया। प्रश्नोत्तर काल में आज हुए हंगामे के बाद दो बजे विधानसभा अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में अध्यासी सदस्य नरेन्द्र नारायण यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू की। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा 10 मिनट की देरी से सदन में पहुंचे। विधानसभा में पहुंचते ही उन्होंने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने का संकेत दिया। विपक्ष इस मामले पर उठ खड़ा हुआ। माले के विधायक महमूद आलम ने विधानसभा अध्यक्ष पर मंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी पर एतराज जताते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग रखी। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सदन में खड़े हो गए। विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंत्री सम्राट चौधरी के बर्ताव पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हम आसन का पूरी तरह सम्मान करते हैं। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि संबंधित मंत्री को भी ऐसा लगता है कि आज उनके व्यवहार से सदन को ठेस पहुंची है और आसन का सम्मान प्रभावित हुआ है। इसके बाद मंत्री सम्राट चौधरी भी सदन में खड़े हुए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के बारे में अपनी तरफ से की गई टिप्पणी पर खेद जताया और माफी मांगी। उल्लेखनीय है कि आज सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को ही अंगुली दिखा कर बोलना शुरू कर दिया था। सम्राट चौधरी ने अपने शब्द को वापस लेने से इनकार कर दिया और भरे सदन में अध्यक्ष को ही फटकारना शुरू कर दिया। मंत्री ने कहा कि इस तरह से सदन नहीं चलता है। आप इस तरह का डायरेक्शन नहीं दे सकते। अध्यक्ष बार बार कहते रहे कि आप आसन के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते लेकिन मंत्री सम्राट चौधरी अध्यक्ष से उसी लहजे में बात करते रहे। भरे सदन में जब सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति के साथ ही इस तरह का सलूक हो रहा था तो पूरा सदन सन्न था। मंत्री इस तेवर में विधानसभा अध्यक्ष के साथ बात कर रहे थे मानो अपने विभाग के किसी कर्मचारी से बात कर रहे हों। मंत्री के व्यवहार से विधानसभा अध्यक्ष आहत हो गये और उन्होंने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी और आसन से उठ कर चले गये । हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in