गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र : रजनीश कुमार
गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र : रजनीश कुमार

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र : रजनीश कुमार

बेगूसराय, 06 जुलाई (हि.स.)। बेगूसराय जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और विधान पार्षद रजनीश कुमार ने सोमवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भारत सरकार की ओर से शुरू की गई दवा दुकानों की एक ऐसी श्रृंखला है जिसमें उच्च गुणवत्ता की दवाइयां किफायती दामों पर उपलब्ध है। गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को महंगी दर पर दवाइयां खरीदने से मुक्ति मिल रही है। उन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाइयां बजार से कम दामों पर उपलब्ध हो रही है। शहर के टेढ़ीनाथ मंदिर चौक के समीप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए रजनीश कुमार ने शहर के चिकित्सकों से आवाहन किया है कि गरीब, बीमार व्यक्तियों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवा लेने के लिए प्रेरित करें। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसका लाभ मिल सके। शहर के पहले और जिला के पांचवें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर वर्ग के लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से परेशान हैंं। बीमारी के इलाज में लोगों को अपनी कमाई का सबसे अधिक अंश खर्च करना पड़ रहा है। 2014 में सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान दवा की कीमतों से परेशान हो रही जनता की ओर गया, तो एक जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना की शुरुआत की गई। केंद्र सरकार ने देशभर में विभिन्न जगहों प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले हैं। यह औषधि केंद्र अब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैंं और लोगों को यहां बाजार से 85 प्रतिशत तक कम दामों पर दवा उपलब्ध हो रही है। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के नोडल पदाधिकारी बेगूसराय जिले में सभी प्रखंड स्तर पर जन औषधि केंद्र खोलने का प्रयास करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in