minister-dinesh-mishra-requested-the-residents-to-follow-the-corona-guidelines
minister-dinesh-mishra-requested-the-residents-to-follow-the-corona-guidelines

मंत्री दिनेश मिश्र ने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइंस के पालन का किया अनुरोध

पटना, 05 (हि.स.)।बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री और जाले विधानसभा के विधायक जीवेश कुमार मिश्र ने लोगों से घर में ही रहने की अपील करते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का अनुरोध किया है। मंत्री जिवेश मिश्र ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोविड 19 से लोगों की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी करना पड़ा है। उन्होंने कहा कहा कि सभी लोगों से निवेदन है की कृपया गाइडलाइंस का पालन कर कोरोना से मुक्ति के प्रयास में सहयोग करें। कोरोना से उत्पन्न अभूतपूर्व संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों से आग्रह है कि शादी-विवाह जैसे खुशी के सामाजिक आयोजन, जिनमें कई जगहों के लोग जुटते हैं, को यदि आप कुछ समय के लिए स्थगित कर सकते हैं तो कर दें। इससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। यह आपके परिवार और समाज के हित में होगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in