message-given-to-the-people-through-the-song-corona
message-given-to-the-people-through-the-song-corona

कोरोना गीत के माध्यम से लोगों को दिया गया संदेश

भागलपुर, 22 मई (हि.स.)। शहर के मंदरोजा स्थित दधीचि भवन में कोरोना महामारी से बचने, मास्क लगाने के लिए एवं दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए कोरोना गीत गाकर लोगों को जागरूक किया किया। वैभव शर्मा, सृष्टि शर्मा, आर्यन के लिखे भोलेनाथ विश्वनाथ सृष्टि को बचा ले, जहां आज विश्व के सिर पर चढ़कर नाच रहा है, कोरोना की मार से हर कोई रो रहा, मौत की गोद में आज इंसान सो रहा कोरोना मुक्ति गीत गाकर मोबाइल के माध्यम से लोगों को कोरोना मरीज के प्रति संवेदना व्यक्त करने का एवं उनको कोरोना से जंग जीतने के लिए प्रेरित किया। वैभव शर्मा ने इस कोरोना गीत के माध्यम से लोगों को बताया कि हमें कोरोना मरीज से दो गज की दूरी रखनी है। समाज में सोशल डिस्टेंस के नाम से लोग अपनों से सामाजिक दूरी के साथ साथ मन की दूरी बना रहे हैं। हमें कोरोना से जीतने के लिए उन सभी कोरोना मरीज से फोन के माध्यम से बात करनी चाहिए, उन्हें हिम्मत मिले ताकि वह कोरोना को हरा सके।भारत विश्व गुरु है। इसने समय-समय पर बुरे वक्त में हर देश की मदद की है। चीन हो या फिर पाकिस्तान। भारत ने कभी भी किसी देश के प्रति भेदभाव नहीं रखा। पिछले वर्ष कोरोना काल में भारत विदेशों में दवा भेजते रहा, ताकि लाखों लोगों की जान बच सके। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in