memorandum-submitted-to-the-education-officer-regarding-the-problem-of-teachers
memorandum-submitted-to-the-education-officer-regarding-the-problem-of-teachers

शिक्षकों की समस्या को लेकर शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सहरसा,05 अप्रैल(हि.स.)।शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार झा, प्रमोद झा,वकार आलम पप्पू, लोकेश कुमार, सरोज कुमार, हरिमोहन कुमार द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन राशि की भुगतान, डीएलएड,ओडीएल सत्र 2013-15 बी में प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण करते हूए सेवा पुस्तिका का संधारण एवं अंतर वेतन भुगतान, डीपीओ सहरसा के पत्रांक 906 दिनांक- 22/06/20 के शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं सेवा पुस्तिका संधारण, नगर परिसीमन से सटे वैसे शिक्षकों जिनका आवास भत्ता आठ प्रतिशत देय नहीं है। उन्हें अविलंब उक्त भत्ता का निर्धारण करते हूए भुगतान, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक के वेतन संरक्षण का लाभ एवं ससमय शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग की है। अध्यक्ष झा ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारियों के उदासीन पूर्ण रवैये के कारण शिक्षकों की समस्याएं बढती जा रही है। जिसका कार्यालय एवं पदाधिकारी स्तर पर कोई भी निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण शिक्षक समुदाय के बीच आक्रोश गहराता ही जा रहा है । अगर एक सप्ताह के बीच शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा ध्यान न दिया गया तो शिक्षकों द्वारा कार्यालय का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in