memorandum-of-eight-point-demand-letter-submitted-to-bihar-school-examination-committee
memorandum-of-eight-point-demand-letter-submitted-to-bihar-school-examination-committee

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आठ सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा गया

दरभंगा, 22 फरवरी (हि.स.)। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति क्षेत्रीय कार्यालय को एक आठ सूत्री ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की है। प्रभारी का कहना है कि बोर्ड द्वारा बनाये नियमों में काफी जटिलता होने के कारण छात्र-छात्राओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है। काउंटर पर सही से छात्रों को जानकारी नहीं दिया जाता है। कारणवश अक्सर छात्र सालो तक दौडने के बाद भी अपना काम नहीं करवा पाते हैं और बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, खगडिया, मधुबनी जैसे दूर दराज इलाकों से आकर जानकारी के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर रहते हैं। आठ सूत्री मांगों में-छात्रों के लिए लाइन में तत्काल अप्पर शेड बनवाना, पूछताछ काउंटर को सुचारु व स्वतंत्र रूप से चलाना, मैट्रीक व इंटर का काउंटर तत्काल अलग अलग किए जाना, छात्रों के लिए प्रत्येक समय सर्टिफिकेट मिलने का तत्काल प्रावधान, सभी काउंटर 10.30 बजे से 5 बजे तक सुचारु रूप से चलाए जाना, हेल्प लाइन नंबर सुचारु रूप से चलाना, कैंपस को दलाल मुक्त किए जाना तथा तत्काल वितरण काउंटर पर बैठे कर्मचारी को पद से हटाए जाना शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in