meeting-of-ssb-and-apf-officers-on-indo-nepal-border-mining-will-be-banned
meeting-of-ssb-and-apf-officers-on-indo-nepal-border-mining-will-be-banned

भारत नेपाल बॉर्डर पर एस‌एसबी व एपीएफ अधिकारियों की बैठक,खनन पर लगी रहेगी रोक

बेतिया, 25 फरवरी (हि.स.)।पश्चिम चंपारण जिला के भंगहा थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव से पूरब ओरिया नदी में बालू खनन को लेकर ट्रैक्टर चालकों और एपीएफ के बीच मारपीट का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। तनाव को कम करने और बालू खनन करने को लेकर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के पदाधिकारियों ने नगरदेही एसएसबी बीओपी कैंप में एक बैठक भी गुरुवार को की ।लेकिन बात नहीं बनी। नेपाली एपीएफ के अधिकारी इस बात पर अड़े थी कि जिस व्यक्तियों के द्वारा नेपाली पुलिस के तीन जवानों के साथ मारपीट कर घायल किया गया है। उसे चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाये। इस पर एसएसबी-47 और 44 वीं बटालियन के अधिकारियों ने कहा कि यह तो पुलिस और दूतावास का का मामला बनता है।आगे से जैसा आदेश आयेगा वैसा काम किया जायेगा। फिलहाल सीमा पर सुरक्षा शांति बनी रही।इस पर महत्वपूर्ण बात की गयी।साथ ही यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में इंडो नेपाल बॉर्डर पर किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों के द्वारा सुरक्षा जवानों से उलझने जैसी घटनाओं पर रोक लगायी जाये।ताकि भारत और नेपाल से बेटी रोटी का संबंध हमेशा बना रहे।सीमा क्षेत्र में हमेशा शांति बनी रही। इसके लिए सीमावर्ती गांवों के लोगों को जागरूक भी करना होगा। शांति वार्ता में 44 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार सिंह,उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह,47 वीं बटालियन एसएसबी के सहायक सेनानायक मनोज कुमार,एपीएफ 13 वीं वाहिनी परसा के एसपी राजेंद्र खड़का आदि अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों एवं तस्करी को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनायी गयी। उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि जब तक ओरिया नदी के गर्भ में सीमा का सीमांकन नहीं हो पाता है तब तक स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बालू खनन के लिए तनाव नहीं उपजे। इसके लिए गश्त को और तेज कर दिया गया है ।सीमांकन के लिए भी उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। जल्दी सीमांकन कर इस मामले को सुलझा लिया जायेगा।जिला प्रशासन को भी इस मामले से अवगत कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in