meeting-held-for-the-preparation-of-panchayat-and-pacs-elections
meeting-held-for-the-preparation-of-panchayat-and-pacs-elections

पंचायत व पैक्स चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

दरभंगा, 8 फरवरी (हि.स.)। समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव एवं पैक्स चुनाव 2021 की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस बैठक से ऑनलाइन जुड़े रहे। जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र एवं मतदाता सूची से संबंधित लंबित दावा आपत्ति का निष्पादन निर्धारित तिथि तक कर लेने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2021 है। प्राप्त आपत्ति का निष्पादन 13 फरवरी 2021 तक कर देना है। समीक्षा क्रम में लंबित आवेदनों की संख्या मनीगाछी, बेनीपुर, दरभंगा, बहेड़ी, गौराबौराम एवं सिंहवाड़ा प्रखंड में अपेक्षाकृत ज्यादा पायी गयी।जिलाधिकारी ने इन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राप्त दावा आपत्ति का निष्पादन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान पोर्टल पर प्राप्त शिकायत का शत-प्रतिशत निष्पादन अनिवार्य है। जिला मुख्यालय में प्राप्त आपत्ति भी निष्पादन हेतु संबंधित प्रखंडों को भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 19 फरवरी तक है। प्राप्त सभी आपत्तियों की एक-एक कर जांच करवा कर सही पाए गए नाम मतदाता सूची में जुड़वा दिया जाए। जब तक पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं होगी तब तक वह नाम नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तथा गंभीर प्रकृति की प्राप्त ऑफलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाए। जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दरभंगा शरद झा ने बताया कि मतदान केंद्र से संबंधित 48 आपत्ति प्राप्त हैं। मतदाता सूची से 514 नाम नहीं रहने का आवेदन प्राप्त है। जिलाधिकारी ने उपरोक्त नामों की जांच कर 19 फरवरी 2021 तक मतदाता सूची से जुड़वा देने के निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस बार का पंचायत चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा और एक मतदाता द्वारा छह बार अलग-अलग पद के लिए ईवीएम में मतदान किया जाएगा। मतदान के दूसरे दिन ही मतगणना होगी और पूरे जिले में एक ही चरण में चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि चूंकि एक चरण में दो या तीन जिले में ही चुनाव होना है। इसलिए पूरे राज्य की नजर जिले के चुनाव पर रहेगी। प्रत्येक सप्ताह एक चरण का चुनाव होगा और यह पूरे बिहार में मार्च से प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेगा। दरभंगा में 4457 मतदान केंद्र हैं इन केंद्रों पर सामग्री, ईवीएम एवं मतदान कर्मियों को भेजने के लिए भारी संख्या में वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भी पूरी तैयारी करनी होगी। जिला परिषद के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं मुखिया सहित शेष पदों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी है। निर्वाची पदाधिकारी को ही चुनाव की सारी तैयारी करनी है। चूंकि समय कम है, इसलिए तैयारी प्रारंभ कर दी जाए। पैक्स चुनाव 2021 को लेकर की गई समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. अमजद हयात ने बताया कि दरभंगा जिला में 85 पैक्स के लिए चुनाव 15 फरवरी को कराया जाना है। जिसके लिए 111भवनों में 359 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं तारडीह प्रखंड में चुनाव नहीं कराया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान तिथि को ही मतगणना संपन्न करा ली जाए। इसके लिए आवश्यकता अनुसार मतगणना टेबुल की संख्या बढ़ा दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in