meeting-held-by-road-safety-committee-mp-took-part
meeting-held-by-road-safety-committee-mp-took-part

सड़क सुरक्षा समिति द्वारा बैठक आयोजित, सांसद ने लिया हिस्सा

मधेपुरा,18 फरवरी (हि. स.) झल्लू बाबू सभागार में जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सासंद दिनेशचंद्र यादव , जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संसद दिनेशचंद्र यादव को जिलाधिकारी एवं एसपी के द्वारा बुके देकर अभिनंदन किया गया । बैठक में मुख्य रूप से जिले में सड़क सुरक्षा के क्रिया-कलापों की समीक्षा की गई। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े एवं सड़क दुर्घटना के कारणों की पहचान कर उसका अध्ययन। राष्ट्रीय/राज्यों सड़क सुरक्षा परिषद को सुझाव प्रदान करना। प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधीत कार्य की समीक्षा और निगरानी पर विशेष रूप से चर्चा की गई और जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने की बात कही गयी । बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सांसद दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति की आज बैठक आयोजित की गई थी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई इसके पश्चात मधेपुरा जिले की सड़कें जर्जर होने की वजह से जो निर्माणाधीन कार्य चल रहा है इसमें हम लोगों ने महसूस किया है कि धूल काफी मात्रा में उड़ती है जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई रहती है हमने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कम से कम रोजाना पानी का छिड़काव करें ताकि धूल उड़ने से जो लोगों को परेशानी हो रही है उससे निजात मिल सके। कहा इसके साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चला कर जल्द संपन्न करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा बैठक में प्रस्तावित विभिन्न बिंदुओं पर सभी पदाधिकारियों को अक्षर सह पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है। सड़क दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन भी संवेदनशील बनी हुई है और लगातार प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in