medical-oxygen-will-be-available-on-one-hundred-beds-from-psa-plant-in-sadar-hospital-dm
medical-oxygen-will-be-available-on-one-hundred-beds-from-psa-plant-in-sadar-hospital-dm

सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट से एक सौ बेड पर मिलेगा मेडिकल ऑक्सीजन : डीएम

बेगूसराय, 15 जून (हि.स.)। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सदर अस्पताल परिसर में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) द्वारा स्थापित किए जा रहे दो प्रेशर स्विंग अब्जॉर्पशन (पीएसए) प्लांट्स का निरीक्षण मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू-कम-डायलिसिस सेंटर तथा ब्लड बैंक भवन के जीर्णोद्धार कार्यों का भी जायजा लिया। डीएम ने बताया कि हर्ल द्वारा सदर अस्पताल परिसर में दो प्रेशर स्विंग अब्जॉर्पशन (पीएसए) प्लांट्स की स्थापना की जा रही है, ताकि सदर अस्पताल बेगूसराय में ईलाजरत मरीजों को आवश्यकतानुसार मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके। उन्होंने बताया कि इन दोनों प्लांट्स के जरिए एक साथ एक सौ मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्ध की जा सकेगी। इनमें में से एक पीएसए प्लांट का उपयोग कोविड मरीजों के लिए संचालित 50 बेड वाले डीसीएचसी के लिए तथा दूसरे प्लांट का उपयोग 50 बेड वाले आईसीयू यूनिट में भर्ती मरीजों के लिए किया जाएगा। डीएम ने कहा कि इन दोनों प्लांट्स का अविलंब संचालन प्रारंभ किए जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पीएसए प्लांट्स के सतत संचालन सुनिश्चित करने के लिए हर्ल को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक क्षमता युक्त जेनेरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त दोनों प्लांट्स के उपरी हिस्सों को कवर करने तथा उसकी घेराबंदी आदि किए जाने वाले कार्यों के लिए भी हर्ल के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आईसीयू-कम-डायलिसिस सेंटर में ईलाजरत मरीजों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा सभी मरीजों को बेहतर ईलाज मुहैया कराने का निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिया। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि ईलाजरत मरीजों में से तीन मरीज आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं तथा राशनकार्डधारी हैं। इन सभी मरीजों का ईलाज मुफ्त किया जा रहा है। जबकि शेष एक मरीज से विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क ली जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in