कर्तव्य के प्रति लापरवाह कर्मियों के खिलाफ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की कार्रवाई

medical-officer-in-charge-took-action-against-negligent-personnel-towards-duty
medical-officer-in-charge-took-action-against-negligent-personnel-towards-duty

07/04/2021 छपरा, 7 अप्रैल (हि.स.)।सारण जिले के मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन देने में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा कर्मियों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बुधवार को स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कर्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखने की चेतावनी दी है। दोपहर बाद तीन काउंटर पर वैक्सिनेशन बन्द पाया गया तथा दो जीएनएम , एएनएम एवं अन्य कर्मी अनुपस्थित थे। प्रथम तल पर चौथा काउंटर चल रहा था। अधिक उम्र के वृद्ध पुरुष , महिला को छत पर जाने में परेशानी होने से दर्जनों लोग वापस लौट गए । स्थानीय लोगों ने इस अव्यवस्था का विरोध शुरू किया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार समीक्षा शुरू की। जिसमें जीएनएम पूजा मणी कुमारी एवं एएनएम सीता अपने काउंटर से लापता थी । त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लापरवाही बरतने के आरोप में दोनो का एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण पृच्छा की । वैक्सिनेशन को लेकर सभी चार काउंटर पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहना है । प्रतिदिन एक हजार 20 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है, किन्तु बुधवार को स्वस्थकर्मी की लापरवाही से महज 293 लोगों का ही वैक्सिनेशन किया जा सका। पहली अप्रैल से छह अप्रैल तक प्रतिदिन 800 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया । अभी तक कुल 3902 लोगों को वैक्सीन दी गयी है। लक्ष्य के मुताबिक सात अप्रैल तक सात हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सका है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in