maurya-express-operated-between-chhapra---gorakhpur-by-women-railwaymen
maurya-express-operated-between-chhapra---gorakhpur-by-women-railwaymen

छपरा - गोरखपुर के बीच मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन महिला रेलकर्मियो ने किया परिचालन

-महिला दिवस पर रेलवे प्रशासन ने किया विशेष आयोजन छपरा, 08 मार्च (हि.स.)।पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से गोरखपुर के बीच मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला रेल कर्मियों के द्वारा किया गया। इसके पहले छपरा जंक्शन पर स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा तथा रेलवे सुरक्षा बल के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार, डीसीआई पीके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से महिलाओं द्वारा संचालित होने वाली ट्रेन का परिचालन का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिला रेलकर्मी अनीता देवी ने लोको पायलट श्वेता यादव तथा सहायक लोको पायलट श्वेता कुमारी और गार्ड सोनाली कुमारी, टीटीइ ममता कुमारी, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर इंद्रावती कुमारी को गुलाब का फूल भेंट कर महिला दिवस की बधाई दी और सुरक्षित तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन की शुभकामनाएं दी। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छपरा जं रेलवे स्टेशन से गोरखपुर तक गाड़ी सं 05027 मौर्या एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया । इस गाड़ी को महिला लोको पायलट, महिला गार्ड ,महिला सुरक्षा कर्मी एवं महिला टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा छपरा से गोरखपुर तक ले जाया जाएगा । इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र का संचालन भी पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया । साथ ही अधिकारी समेत कई अन्य स्टेशनो पर स्काउट एण्ड गाइड सदस्यों द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। आम यात्री जनता को जागरूक करने के लिए स्टेशन पर वीडियो पैनलों एवं टेलीविजन स्क्रीनों पर महिला सशक्तिकरण के उत्प्रेरक वीडियो फुटेज का प्रर्दशन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in