Maulvi and Phokania exams to be peaceful and malpractice-free: DM
Maulvi and Phokania exams to be peaceful and malpractice-free: DM

मौलवी व फोकानिया की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त मुक्त होगी :डीएम

छपरा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे ने शनिवार को कहा कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की फौकनियां एवं मौलवी परीक्षा-2021 का आयोजन 11 से 16 जनवरी तक मुख्यालय के पांच परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि फौकनियां के लिए 347 एवं मौलवी परीक्षा के लिए 381 परीक्षार्थी भाग लेंगे। मुख्यालय छपरा के गांधी उच्च विद्यालय दौलतगंज, बिषेश्वर सेमिनरी, राजकीय कन्या उच्च विधालय, छपरा को फौकनियां के लिए केन्द्र बनाया गया है जबकि मदरसा फैयाजुल उलूम, दादा साहेब मजार, नबीगंज छपरा एवं जिला स्कूल छपरा को मौलवी परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है। दोनों परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 8ः45 बजे से 12 बजे मध्यान तक एवं दूसरी पाली का आयोजन अपराह्न 01ः45 बजे से 5ः00 बजे अपराह्न तक होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त होगा। इसके लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गष्तीदल दण्डाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्षित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवष्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोषल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कलकुलेटर, ग्राॅफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, काॅपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्राॅनिक गजट आदि के प्रवेष पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेष दे दिया गया है। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नंबर - 06152-242444 है, जो परीक्षा के दिन प्रातः 07ः30 बजे से 5ः30 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in