maulana-syed-wali-rahmani39s-intime-chief-minister-condolences
maulana-syed-wali-rahmani39s-intime-chief-minister-condolences

मौलाना सैय्यद वली रहमानी का इन्तकाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पटना, 03 अप्रैल (हि.स.)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत वली रहमानी का शनिवार अपराह्न तीन बजे निधन हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में प्रार्थना किया है कि खुदा मौलाना रहमानी को जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को सहन करने की ताकत दें। उन्होंने कहा कि हजरत मौलाना सैय्यद वली रहमानी के इन्तकाल की खबर से बहुत दुखी हूं। उनका नाम बिहार एवं देश के मशहूर आलिम-ए-दीन में शुमार होता था। वे ऑल इंडिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड के महासचिव एवं खानकाह-ए-रहमानिया, मुंगेर के सज्जादानशीं भी थे। वे रहमानी-30 के संस्थापक थे और बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके थे। उल्लेखनीय है कि मौलाना रहमानी 15 दिनों से बीमार चल रहे थे। वे राजधानी के निजी अस्पताल पारस में भर्ती थे। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। बताया गया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 80 साल के मौलाना रहमानी ने 18 मार्च को ही आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उनके पार्थिव शरीर को फुलवारी शरीफ के इमारत-ए-शरिया लाया गया, जहां उनका एक बेटा उनके साथ था । उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनकी एक बेटी और एक बेटा विदेश में रहते हैं। उन्हें भी यह खबर दे दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in