matriculation-examination-held-at-39-centers-in-bhojpur-more-than-fifty-thousand-students-attended
matriculation-examination-held-at-39-centers-in-bhojpur-more-than-fifty-thousand-students-attended

भोजपुर के 39 केंद्रों पर हुई मैट्रिक की परीक्षा, शामिल हुए पचास हजार से अधिक छात्र छात्राएं

आरा,17 फरवरी(हि. स)।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बुधवार से शुरू की गई मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन भोजपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। जिले के कुल 39 परीक्षा केंद्रों पर 53,765 छात्र छात्राओं की उमड़ी भीड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ और जिले को भारी जाम से जूझना पड़ा। भोजपुर जिले की कुल 39 परीक्षा केंद्रों में से 21 केंद्रों पर छात्राओ की और 18 केंद्रों पर छात्रो की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई है। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में छात्राओ की अपेक्षा छात्रो की संख्या ज्यादा है। मैट्रिक परीक्षा में जिले के 18 केंद्रों पर जहां कुल 29,021 छात्र परीक्षा में शामिल हुई हैं वही 21 केंद्रों पर कुल 24,744 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई हैं। छात्राओ के लिए अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षार्थियों को ठंड के कारण जूता पहनकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देने की स्वीकृति के बाद परीक्षा में जूता पहनकर परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in