matriculation-examination-dm-and-sp-took-stock-of-examination-centers
matriculation-examination-dm-and-sp-took-stock-of-examination-centers

मैट्रिक परीक्षा : डीएम एवं एसपी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

बेगूसराय, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले के 33 केंद्रों पर बुधवार से बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। लेकिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है, परीक्षा केंद्र के आसपास सुबह आठ बजे से ही जाम की स्थिति हो गई। दूसरी ओर, प्रथम दिन की परीक्षा में परीक्षा में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल के माध्यम से वायरल प्रश्नों को हल करते रहे। परीक्षा के कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा के पहले दिन बुधवार को प्रतिनियुक्त किए गए संबंधित पदाधिकारियों ने जहां विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने द्वितीय पाली की परीक्षा में जिला मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम और एसपी ने एसबीएसएस (को-ऑपरेटिव) कॉलेज, अयोध्या ज्ञान भारती उच्च विद्यालय एवं जी.डी. कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in