masks-hygiene-and-distance-necessary-for-corona
masks-hygiene-and-distance-necessary-for-corona

मास्क, स्वच्छता व दूरी,कोरोना के लिए जरूरी

छपरा, 10 अप्रैल (हिस)। कुड़ा- कचड़ा डलीह कुड़दानवा हो रामा, हरा कुड़दानवा में गीला कचड़ा डलीह, सुखा कचड़ा नीला कुड़दानवा हो रामा..... मास्क भी जरूरी बा दूरी भी जरूरी बा आदि गीत संगीत से भरे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा दिये गये स्वच्छता व कोरोना से बचाव संदेश सुन लोग एकमा नगरवासी शनिवार को अभिभूत हो गये। नगर विकास व आवास विभाग द्वारा विशाल कला निकेतन के निर्देशन में आयोजित स्वच्छता अभियान में नवादा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत-संगीत से युक्त कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें, गीला कचड़ा हरे कुडादान में और सुखा कचड़ा नीले कुड़ेदान में डालने और मास्क व दूरी कोरोना के लिए जरूरी का संदेश दिया। लोक गायक व शिक्षक रामेश्वर गोप और उनकी टीम के नालवादक शशि भारती, बलिराम भारती, साहब लाल प्रसाद द्वारा कुड़ा कचरा डलीह कुड़ादानवा हो रामा स्वच्छता अभियान गीत की प्रस्तुति की गई। संगीत शिक्षिका सोनम मिश्रा ने उपस्थित दर्शकों से स्वच्छता की शपथ दिलाई।नगर पंचायत स्थित भरहोपुर, भूइली व एकमा बाजार दुर्गास्थान पर प्रस्तुत कार्यक्रम में छात्रा रूबी कुमारी, आदित्य कुमार यादव, मनीष कुमार, मीना पंडित, अनिस यादव, मोहित कुमार साह आदि ने अपने अभिनय व भाव नृत्य से नुक्कड पर उपस्थित दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी।कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता, नगर पंचायत अधिकारी कमल महाराज, रवीश्वर सिंह आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in