maoists-ask-for-five-lakh-extortion-from-public-distribution-shopkeeper-arrested
maoists-ask-for-five-lakh-extortion-from-public-distribution-shopkeeper-arrested

माओवादी बाताकर जनवितरण दुकानदार से मांगी पांच लाख रंगदारी , गिरफ्तार

बगहा, 26अप्रैल(हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित झरहरवा गांव के एक युवक को नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवताहा गांव के एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार से माओवादी के नाम पर पांच लाख रुपया रंगदारी मांगने को लेकर पुलिस की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार जाधव ने गिरफ्तारी होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि झरहरावा गांव के दिनेश राम के द्वारा नौरंगिया थाना क्षेत्र के देवताहा निवासी जन वितरण दुकानदार पारस से 23 अप्रैल को फोन पर अपने को माओवादी बताकर पांच लाख रूपया की रंगदारी की मांग की थी । रंगदारी नहीं देने पर चंपापुर के पूर्व मुखिया मनोज सिंह की जैसे अंजाम भुगतने की भी धमकी भी दी थी । एसपी ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा जन वितरण दुकानदार के मोबाइल पर बार-बार फोन कर राशि की मांग की जा रही थी, जिसके बाद जन वितरण दुकानदार के द्वारा नौरंगिया थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर झरहरवा गांव के दिनेश राम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक से पुलिस मामले में गहनता एवं सूक्ष्मतापूर्वक पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in