many-cabinet-ministers-including-cm-nitish-went-in-the-way-of-pm-got-vaccinated
many-cabinet-ministers-including-cm-nitish-went-in-the-way-of-pm-got-vaccinated

पीएम की राह चले सीएम, नीतीश सहित कैबिनेट के कई मंत्रियों ने कराया टीकाकरण

पटना,01 फरवरी (हि.स)। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक तरफ कोरोना टीकाकरण कराया वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना के आईजीआईएमएस में टीकाकरण कराया। नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन कोरोना वैक्सीन का टीका तो लगवाया ही इनके साथ सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की शुरूआत हो गई है, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाना है। केंद्र सरकार ने अधिक से अधिक लोगों तक टीका पहुंचाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी दे दी है। जिसमें बिहार को छोड़ सभी राज्यों में 250 रुपए शुल्क तय किया गया है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने टीकाकरण को पूरी तरह से निःशुल्क कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कोरोना टीका लगाने के बाद देश और राज्य में वैक्सीन को लेकर नया विश्वास पैदा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी नेता अब टीकाकरण कराने के लिए तत्पर दिखने लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in