मनिहारी और साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण के लिये कार्यादेश जारी
मनिहारी और साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण के लिये कार्यादेश जारी

मनिहारी और साहेबगंज के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण के लिये कार्यादेश जारी

कटिहार, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जिले के मनिहारी और साहेबगंज (झारखंड) के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण के लिये कार्यादेश जारी कर दिया है। सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए गुरुवार शाम बताया कि छह किलोमीटर लंबी और फोरेलेन चौड़ाई वाले इस पुल के निर्माण पर 1900 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। मनिहारी से साहेबगंज तक बनने वाले इस नये पुल के दोनों तरफ लगभग 16 किलोमीटर एप्रोच रोड बनाकर मनिहारी व साहेबगंज में बाइपास का निर्माण होना है। इससे उत्तर बिहार खासकर कटिहार, पूर्णियां, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा के अलावा पश्चिम बंगाल तथा इसके आसपास के इलाके में आने-जाने में सहूलियत होगी। इस पुल के बनने से लगभग सौ किलोमीटर दूरी कम सफर करना पड़ेगा। अभी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के लोगों को नौगछिया, भागलपुर होते हुए साहेबगंज जाना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह अप्रैल 2017 की साहेबगंज में इस पुल का शिलान्यास किया था। पुल के शिलान्यास के बाद एनएचएअाइ ने पुल निर्माण के लिए कई बार टेंडर निकाला, लेकिन किसी कंपनी ने काम में रुचि नहीं ली। तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि मनिहारी से नारायणपुर होते हुए पूर्णिया तक 49 किलोमीटर नेशनल हाईवे 131(ए) है। प्राधिकरण ने इसके फोरेलेन चौड़ीकरण के लिए निविदा पूर्व में ही जारी कर दी है। नारायणपुर-पूर्णिया फोरेलेन पथ के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक भू अर्जन का कार्य पूरा कर लिया है। निविदा निष्पादन के बाद इसका निर्माण कार्य प्राम्भ हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in