डीसीएम ने दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन समेत मालगोदाम का किया औचक निरीक्षण
डीसीएम ने दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन समेत मालगोदाम का किया औचक निरीक्षण

डीसीएम ने दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन समेत मालगोदाम का किया औचक निरीक्षण

दरभंगा, 9 जून (हि.स.)। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र द्वारा मंगलवार को दरभंगा एवं लहेरियासाय स्टेशन समेत मालगोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम दरभंगा जंक्शन स्थित पी आर एस काउंटर पर भीड़ देख कर उन्होंने अतिरिक्त कांउटर खोलने का निर्देश दिया।तत्पश्चात कैटरिंग स्टॉल्स का निरीक्षण किया गया। जहाँ उपलब्ध सामानों के एक्सपायरी डेट की जांच की गई। फिर यह निरीक्षण दल दरभंगा मालगोदाम पहुंचा। जहाँ ओ एच ई मास्ट की कमी तथा व्हॉर्फ टूटे हुए पाए गए। लहेरियासराय स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में पीने के पानी की व्यवस्था में कमी पाई गई, वॉटर कूलर खराब पाया गया। जिस बाबत जानकारी लेने पर संबंधित रेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य के प्रगति पर होने के कारण इन दिनों थोड़ी सी परेशानी है, जो धीरे धीरे बेहतर होता चला जाएगा। बताते चलें कि लहेरियासराय स्टेशन के डबलिंग एवं प्लेटफॉर्म नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके बाद लहेरियासराय माल गोदाम के निरीक्षण के क्रम में लाइटिंग की कमी पाई गई। साथ ही यहाँ पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। इसके अलावे रेलवे के कुछ कंडेमन समान पाए गए, जिससे उतरान वाले ट्रक के आवाजाही में दिक्कत होती है। जिन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने त्वरित निदान का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in