Mahishi's Shalini happy to be selected as Engineer in Google
Mahishi's Shalini happy to be selected as Engineer in Google

महिषी के शालिनी को गूगल में इंजीनियर पद पर चयन से हर्ष

सहरसा,09 जनवरी(हि.स.)। जिले के महिषी निवासी व मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के सेवानिवृत्त रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष स्व. प्रोफेसर उमेश्वर झा उर्फ बच्चा बाबू की पौत्री शालिनी कुमारी का विश्व के नामचीन सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल में बतौर इंजीनियर सेलेक्शन होने से परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष है। शालिनी के पिता दिल्ली में कार्यरत हैं। शालिनी मुरारका कॉलेज से बीएससी पास कर सम्प्रति इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फ़ॉर वूमेन से इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है।गूगल कंपनी ने शालिनी को 60 लाख वार्षिक पैकेज का एकरारनामा बना कार्य करने का ऑफर दिया है। शालिनी के चचेरे दादा कमलानंद झा उर्फ बूच बाबू,पद्मा नंद झा,नित्यानंद झा,पिता के मामा राधानाथ चौधरी ,प्रोफेसर अमरकांत चौधरी,उग्रतारा न्यास के सचिव पीयुष रंजन, कोषाध्यक्ष माणिक चंद्र झा,सरपंच दुर्गा देवी,समाजसेवी आशुतोष चौधरी सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in