mahishi-mla-offered-prayers-at-ugratara-temple-by-offering-prayers
mahishi-mla-offered-prayers-at-ugratara-temple-by-offering-prayers

महिषी विधायक ने उग्रतारा मंदिर में पूजा अर्चना कर किया दुग्धाभिषेक

सहरसा,16 अप्रैल(हि. स.)। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चौथे दिन शुक्रवार को महिषी के जदयू विधायक गुंजेश्वर साह ने शुक्रवार को माँ उग्रतारा स्थान शक्ति पीठ में पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण समाज के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर ग्रामीण एवं युवा समाजसेवी सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत करते हुए फूलमालाओं से लाद दिया।विधायक श्री साह ने पूरे विधि विधान से मां उग्रतारा की पूजा अर्चना तथा दुग्धाभिषेक किया।उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेशिंग का पालन अनिवार्य है ।जिसका पालन कर उन्होने माँ से शीघ्रातिशीघ्र कोरोना को दूर करने की विशेष प्रार्थना की। विधायक ने वशिष्ठ आराधिता भगवती मां उग्रतारा एवं प्रख्यात विद्वान पं मंडन मिश्र की महत्वता पर चर्चा करते हुए कहा कि अदौकाल से महिषी की भूमि पूजनीय व दर्शनीय है। यहाँ के विद्वान् पूरे विश्व में अलग स्थान रखते हैं।यह भूमि धार्मिक,अध्यात्मिक, सांस्कृतिक महत्व की धरोहर है ।उन्होने कहा कि मेरा प्रयास है कि उग्रतारा स्थान महिषी, कारू खिरहर महपुरा तथा सूर्य मंदिर कंदाहा जैसे ऐतिहासिक धरोहरो को पर्यटन स्थल के रूप में पूर्ण विकास हो। उन्होने कहा कि बलुआहा पुल निर्माण से इस क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। वही लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत हो रहा है।मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष केशव चौधरी, युवा समाजसेवी गणेश चौधरी,सन्नी सरकार,अक्षय झा, पप्पू बाबा, मुन्ना बाबा,प्रमोद बाबा सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in