महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर तैयार
महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर तैयार

महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर तैयार

31 को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे इसका उद्घाटन 1400 करोड़ से हुई है उत्तर बिहार की लाइफ लाइन की मरम्मत पटना, 27 जुलाई (हि.स.) । उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गाँधी सेतु के पश्चिमी लेन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसकी मरम्मत का काम साल 2014 में केंद्र और राज्य सरकार की सहमति से शुरू करने की घोषणा की गई थी जिसके बाद पुल के एक लेन को बंदकर निर्माण का काम शुरू किया गया था। इस वजह से आये दिन पुल पर लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता था। पुल के पश्चिमी लेन को शुरू करने के बाद पूर्वी लेन पर काम शुरू किया जाना है। निर्माण की वजह से पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत आती है। राजधानी के जेपी सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पहले से ही रोक है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को इसका उद्घाटन करने वाले हैं। दरअसल, केंद्र ने बिहार सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार चाहे तो 31 जुलाई को महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन नितिन गडकरी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से कर सकते हैं। गांधी सेतु की नई सिरे से मरम्मत के कार्य में लगभग 1400 करोड़ खर्च हुए हैं। इस कार्य को 2014 में मंजूरी मिलने के बाद 2017 में शुरू किया गया था। मुंबई की एजेंसी एफ्कॉंस ने इस काम को नवम्बर 2018 में पूरा कर लेने की बात कही थी लेकिन पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ने में अधिक समय लग जाने की वजह से इस में देर हुई। पुल के निर्माण में कंक्रीट का सुपरस्ट्रक्चर हटाकर स्टील का लगाया गया है। कुल 45 स्पैन बनाए गए हैं। एक स्पैन में 33 हजार मीट्रिक टन स्टील लगा है। पश्चिमी लेन से गाड़ियों की आवाजाही शुरू करने के बाद साल 2022 तक पूर्वी लेन भी चालू होने की संभावना है। चूंकि एजेंसी को पश्चिमी लेन को तोड़ने और बनाने में होने वाली परेशानियों का अनुभव हो गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी लेन की तुलना में पूर्वी लेन आसानी से तोड़कर बना लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in