सहरसा,06 फरवरी(हि. स.)। अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर शनिवार को शिवपुरी ढाला एन.एच. पर किसान संगठनों ने चक्का जाम कर आंदोलन किया। चक्का जाम तीनों काला कृषि कानून रद्द करने, किसान आंदोलन के समर्थन में एवं एमएसपी निर्धारण करने के लिए किया गया। आंदोलन में उपस्थित किसान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के काला कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केंद्र सरकार मुर्दाबाद,कृषि कानून रद्द करो ,एमएसपी निर्धारण करो,किसानों के साथ वार्ता करो,आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 50-50 लाख का मुआवजा देने, किसानों के प्रति झूठे मुकदमा वापस लेने आदि गगन भेदी नारे लगाये। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in