magistrates-and-supervisors-engaged-in-corona-duty-will-get-special-incentive
magistrates-and-supervisors-engaged-in-corona-duty-will-get-special-incentive

कोरोना ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन राशि

पटना, 09 मई (हि .स.)। बिहार सरकार ने कोरोना ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों को राहत दिया है।सरकार ने रविवार बड़ा निर्णय लेते हुए कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों को विशेष प्रोत्साहन राशि दिये जाने का एलान किया है।अस्पतालों एवं कोविड.19 सेंटर में प्रतिनियुक्त नियमित दंडाधिकारी,पर्यवेक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को विशेष प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग की ओए से रविवार को जारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों का वेतन स्तर-6 एवं उससे ऊपर का होगा उन्हें 600 रुपये प्रतिदिन मिलेगा। वेतन स्तर- 5 एवं नीचे के अधिकारियोंए कर्मियों को 400 रुपये प्रति दिन विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी| यह प्रोत्साहन राशि केवल नियमित सरकारी कर्मियों को दिया जायेगा। विशेष प्रोत्साहन राशि अस्पताल एवं कोविड.19 परिसर में पूर्णकालिक रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पर्यवेक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया जाएगा। यह राशि उनके 1 माह के मूल वेतन से अधिक नहीं होगा| डीएम को भेजी जाएगी राशि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि यह सुविधा तत्काल 31 जुलाई 2021 तक लागू रहेगी। विशेष प्रोत्साहन राशि के लिए आवंटन स्वास्थ्य विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम को किया जाएगा।जिला पदाधिकारी भुगतान के लिए जिला स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी को राशि उपलब्ध कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in