Madhubani gang rape victim's protest march taken out
Madhubani gang rape victim's protest march taken out

मधुबनी के गैंगरेप पीडिता को न्याय दिलाने हेतु निकाला गया प्रतिवाद मार्च

दरभंगा, 15 जनवरी (हि.स.)। मधुबनी में हुए गैंगरेप की पीड़िता के बेहतर इलाज की व्यवस्था व स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपियों को सजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को कर्पूरी चौक से डीएमसीएच तक न्याय दो मार्च निकाला गया। आपातकाल विभाग के सामने आयोजित सभा को सबोधित करते हुए नेताओ ने कहा कि आज बिहार मे लगातार यौन उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान समय मे बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का नारा देने वाली भाजपा-जदयू की सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। हमारी नीतीश सरकार से मांग है कि अविलंब मधुबनी की पीड़िता के बेहतर इलाज, परिजनों की सुरक्षा व न्याय की ग्रारंटी की किया जाएं। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस मामले में कोई भी लापरवाही होती है तो आनेवाले दिनों में आइसा- ऐपवा बड़े आंदोलन में जाते हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष तेज़ करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in