Looking at the new year, increased police vigil on Bihar and UP border
Looking at the new year, increased police vigil on Bihar and UP border

नए साल को देखते हुए बिहार व यूपी सीमा पर बढी पुलिसिया चौकसी

बेतिया, 31 दिसम्बर (हि.स.)। नए साल में लोगो द्वारा मनाए जाने वाले जश्न को देखते हुए गुरुवार को नदी व धनहा थाना पुलिस गुरुवार को दिनभर जांच अभियान चलाया। वाहन जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले बड़े और छोटे सभी वाहनों की जांच की गई। उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले वाहनों का सबसे पहले यूपी -बिहार की सीमा बांसी चेक पोस्ट पर सघन तलाशी ली गई। जिसके बाद धनहा गौतम बुद्ध सेतु चेक पोस्ट पर एवं नदी थाना के नैनहा ढाला चेक पोस्ट पर पुलिस ने वाहनों की सघन जांच की। नदी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा एवं धनहा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि, नए साल के जश्न मनाने के लिए उत्तर प्रदेश से बड़े एवं छोटे वाहनों पर शराब की खेप थाना क्षेत्र के रास्ते नहीं पहुंचे, इसको देखते हुए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। दोनों थानाध्यक्षों ने बताया कि जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश से आने वाले बसों की भी जांच की गई। बस में सवार यात्रियों को नीचे उतार कर बस में रखे गए यात्रियों के झोले एवं बैग की भी तलाशी पुलिस ने लिया। पुलिस के इस जांच अभियान से शराब का सेवन करने वाले, शराब कारोबारी एवं इस मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल दिखा। हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in