lockdown-to-be-postponed-in-nawada-government-instructions-will-be-strictly-followed
lockdown-to-be-postponed-in-nawada-government-instructions-will-be-strictly-followed

नवादा में लगनेवाले लॉकडाउन स्थगित, सरकार के निर्देशों का ही होगा कड़ाई से पालन

नवादा,29 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चार दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के पुराने निर्णय को जिला प्रशासन ने गुरुवार को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार से लॉकडाउन किया जाना था। जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए पूर्व में लिए गए निर्णय को वापस ले लिया है।पूर्व में डीएम यशपाल मीणा द्वारा इस शुक्रवार ,30 अप्रैल से तीन मई सोमवार की शाम तक के लिए पूर्णत: लॉकडाउन घोषित किया था। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही इससे मुक्त रखने की बात कही गई थी। इस बीच बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन समूह के निर्णय के बाद गृह विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए कुछ नया आदेश जारी किया गया। इस आदेश के आने के बाद जिला प्रशासन अब नवादा जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर फिर से विचार कर रही है। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम ने प्रेस वार्ता कर लॉकडाउन वापसी के निर्णय की जानकारी दी। अंतिम निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुरूप ही कदम को आगे बढ़ाया जाए। इसके साथ ही अब बिहार में अब शाम चार बजे ही बाजार व दुकानें बंद कर दी जाने लगी। शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू होगा। कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए सरकार के आपदा प्रबंधन समूह द्वारा यह निर्णय लिया गया है। निर्णय से संबंधित आदेश गृह विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। नए आदेश के तहत अब शाम 6 बजे की बजाय बाजार 4 बजे शाम को ही बंद किया जाएगा। रात्रि कर्फ्यू 9 बजे की बजाय शाम 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा। शादी के लिए 50 लोगों और शव की अंत्येष्टि के लिए 20 लोगों को अनुमति नए आदेश में दी गई है। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी कर्मियों की उपस्थिति के साथ काम होगा। वर्क फ्रोम होम को बढ़ावा देने को कहा गया है। वाहनों का परिचालन पूर्ववत होगा ।लेकिन 50 प्रतिशत यात्रियों की क्षमता के साथ होगा। दुकानें अल्टरनेट डे खुलेगी। दरअसल, कुछ अधिकारियों का मानना था कि सरकार को जो नया गाइड लाइन आया है वह अपने आप में काफी संख्त संक्रमण का चेन तोड़ने में कारगर हाे सकता है। मसलन, 4 बजे तक ही दुकानें खुली रहने का आदेश और शाम 6 बजे से कर्फ्यू का समय शुरू होने से बाजारों में में शाम की भीड़ नहीं होगी। अल्टरनेट दुकानें खोलने का अादेश तो पूर्व से लागू है ही, भीड़-भाड़ का एक और दौर यानि फिलहाल तेज लगन भी नहीं है, ऐसे में पूर्ण लॉक डाउन से बेहतर है कि सरकार के नए गाइड लाइन का ही सख्ती से अनुपालन कराया जाए। ताकि संक्रमण रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in