ljp-mp-chandan-met-cm-nitish-and-cpi-leader-bhaiya-kumar-met-ashok-chaudhary
ljp-mp-chandan-met-cm-nitish-and-cpi-leader-bhaiya-kumar-met-ashok-chaudhary

लोजपा सांसद चंदन ने सीएम नीतीश से और सीपीआई नेता भैया कुमार ने अशोक चौधरी से की मुलाकात

पटना, 15 फरवरी (हि.स.)।बिहार में इन दिनों राजनीतिक पारा पूरे शबाब पर है। आज उसी की बानगी देखने को मिली। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) के तेजतर्रार नेता कन्हैया कुमार ने बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की। इससे पहले नवादा से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद और सूरजभान सिंह के भाई चंदन कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुबह मुलाकात की थी। हालांकि इन्हें केवल औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है,लेकिन सियासी गलियारे में इसके अलग मायने निकाले जा रहे हैं। जदयू के साथ नेताओं का मुलाकात ऐसे दौर में चल रहा है जब बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रही जद यू अपने विस्तार की तैयारियों में जुटी है। पिछले विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन (सिर्फ 43 सीटें हासिल हुईं) से सतर्क हुई इस पार्टी ने जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत बनाने का ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान भी जद यू कोटे से मंत्रियों के चयन में यह कोशिश नज़र आई। कन्हैया का हाल में अपनी पार्टी मेंं हुआ था विवाद कन्हैया कुमार पर आरोप लगा था कि उन्होंने पिछले एक दिसम्बर को पटना में पार्टी के कार्यालय सचिव इंदु भूषण के साथ बदसलूकी की। पिछले दिनों हैदराबाद में सीपीआई की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पटना में की गई मारपीट की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बताया जा रहा है कि बैठक में मौजूद 110 सदस्यों में से तीन को छोड़कर सभी ने कन्हैया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया था। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in