livestock-owners-associated-with-eyelash-dairy-will-get-three-rupees-per-liter-additional-incentive
livestock-owners-associated-with-eyelash-dairy-will-get-three-rupees-per-liter-additional-incentive

बरौनी डेयरी से जुड़े पशुपालकों को मिलेगा तीन रुपया प्रति लीटर अतिरिक्त प्रोत्साहन

बेगूसराय, 20 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन के कारण डेनमार्क के रूप में चर्चित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के पशुपालकों को देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (बरौनी डेयरी) बड़ा तोहफा दे रही है। लगन के इस सीजन में दूध संकलन में होने वाली कमी के मद्देनजर डेयरी ने पशु पालकों को तीन रुपया प्रति लीटर अतिरिक्त प्रोत्साहन देने की घोषणा किया है। यह प्रोत्साहन 21 अप्रैल से 31 मई तक बरौनी डेयरी में दिए गए दूध पर दिया जाएगा। समीक्षा के बाद दस जुलाई तक यह तिथि बढ़ाई जा सकती है। प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को बताया कि इस अवधि में दूध उत्पादन की मात्रा में कमी होती है तथा इसी अवधि में शादी-विवाह का समय होने के कारण दूध की मांग स्थानीय स्तर पर एवं बाजार क्षेत्र में भी बढ़ जाती है। उपभोक्ताओं के बीच दूध और दूध उत्पाद को मांग के अनुसार पूर्ति करना बरौनी डेयरी का प्रथम उद्देश्य रहा है और यही आधार दुग्ध संघ को स्थाई बाजार उपलब्ध कराता है। दुग्ध संघ इस चुनौती से निपटने के लिए 21 अप्रैल से 31 मई तक के लिए प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है। इस अवधि के मूल्यांकन के बाद यह तिथि दस जुलाई तक बढ़ाया जा सकता है। एक सौ प्रतिशत या उससे अधिक दूध की आपूर्ति पर पशुपालकों को प्रत्येक लीटर तीन रुपया, 90 से 99.99 प्रतिशत के बीच रहने पर दो रुपया प्रति लीटर, 80 से 89.99 प्रतिशत के बीच रहने पर एक रुपया प्रति लीटर का प्रोत्साहन दिया जाएगा। 80 प्रतिशत से कम आपूर्ति करने पर पशुपालकों और दूध समिति के सचिव को किसी प्रकार का प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य के 70 प्रतिशत से कम दूध आपूर्ति करने पर, जितनी दूध की मात्रा कम होगी उस मात्रा पर दो रुपया प्रति लीटर की दर से कटौती की जाएगी। आपूर्ति किए गए दूध का फैट 3.0 प्रतिशत या एसएनएफ 8.3 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रत्येक दुग्ध विपत्र में किया जाएगा। दूध उत्पादकों के नियमित जांच एवं बैंक से भुगतान का सत्यापन करने की जिम्मेवारी क्षेत्रीय प्रभारी को दी गई है। उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिला में बिहार में सबसे अधिक दूध का उत्पादन होता है। यहां सहकारी दूध संघ बरौनी डेयरी के अलावा 12 से अधिक निजी डेयरी संचालित है तथा प्रत्येक दिन पशुपालकों द्वारा विभिन्न डेयरी को 15 लाख लीटर से अधिक दूध का सप्लाई किया जाता है। जिसमें सबसे अधिक बरौनी डेयरी को मिलता है तथा बरौनी डेयरी को दिया गया दूध एवं दुग्ध उत्पाद स्थानीय बाजार के अलावा बिहार के विभिन्न बाजारों, झारखंड एवं असम तक के बाजार में उपलब्ध कराए जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in