liquor-smuggling-continues-in-indo-nepal-border-area-businessman-arrested-with-truck
liquor-smuggling-continues-in-indo-nepal-border-area-businessman-arrested-with-truck

भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके में शराब तस्करी जारी,ट्रक सहित कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी,17 मई (हि.स.)| जिला में कोविड संक्रमण काल में भी शराब धंधेबाज अपने कारोबार को विराम देने का नाम नहीं ले रहे है।सोमवार को भारत- नेपाल सीमावर्ती इलाका में लौकही प्रखंड के नरहिया थाना चौकी क्षेत्र से शराब लदी ट्रक पकड़ी गई है।पुलिस सूत्रानुसार ट्रक मेें 2025 बोतल शराब बरामद की गई है।इधर सोमवार को दिन में जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब की खेप पुलिस प्रशासन ने जब्त की है।यहां शराब बरामद के साथ ही सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।शराब कारोबारियों से तीन वाहन भी पकड़ी गई है।लाकडाउन के कारण प्रशासनिक पदाधिकारियों की चहलकदमी चारों ओर सशक्त रूप से यहां दिख रही है। बावजूद शराब की लंबी खेेप यहां जगह-जगह बरामद हो रहे हैं।थाना पुलिस को वरीय पुलिस पदाधिकारियों की ओर से शराब की तस्करी रोकने के लिए बार-बार हिदायत दी जा रही है। बावजूद धंधा बेरोक टोक यहां फल-फूल रहा है। शराब की खेप नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करती है। जिस पर विदेशी शराब सहित नेपाली शराब की बोतल लदे होते हैं। कारोबार में कम उम्र के लोगों को लगाया गया है। बेरोजगारों को कुछ पैसे देेेेकर बडे धंधेबाज काम लेते हैं।शराब की खेप इधर से उधर टपाने का काम करते हैं। बड़ी मुश्किल से पुलिस पदाधिकारियों के साथ अभी तक कोई भी बड़ी मछली पकड़ में नहीं आई है। ताज्जुब की बात यह है कि गाड़ियां पकड़़ी जाती है। चालक और खलासी गाड़ी पकड़ाती हैं। लेकिन शराब धंधेबाज की मुख्य सरगना को पकड़ने की दिशा में कोई भी ठोस पहल यहां नहीं की जा रही है। आबकारी विभाग के पदाधिकारियों का इन धंधेबाजों पर यहां कोई पकड़ नहीं दिख रही है। लगातार शराब की बड़ी खेप बरामद होती है। गांव घर के चौक चौराहों पर होम डिलीवरी सिस्टम से शराब की बिक्री होने की सूचना। यहां शराब की सार्वजनिक बिक्री हो रही है। बताया गया कि इस कारोबार में लगे बेहद गरीब परिवार के मजदूर वर्ग के लोगों से शराब टपाने का काम लिया जाता है। धंधेबाजों द्वारा उन्हें जेल जाने के बाद से न्यायालय से बेल दिलाने की तसल्ली दी जाती है । बेरोकटोक उन से काम लिया जाता है । सूत्र बताते हैं कि शराब की धंधा से गांव घर के चौक चौराहों पर लॉकडाउन और कर्फ्यू के बावजूद रात्रि के समय लोगों की चौकसी जमती है। कारण प्रवासी लोगों का आगमन कोविड के कारण अभी गांव में हो चुका है।अन्य प्रदेश से आने वाले लोग शराब के सेवन के आदी हैं। उनके लिए धन्यवाद उपयुक्त जगह पर उचित मूल्य पर शराब पहुंचाने का काम बेरोकटोक अभी कर रहे हैं। सोमवार को जिले के तीन थाना क्षेत्रों में लगातार शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है । जिला में लॉकडाउन व्यवस्था चाक-चौबंद बताया गया है। पुलिसिया नजर पर शराब की कारोबार गंभीर प्रश्न है । हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in