lions-club-organizes-free-health-camp
lions-club-organizes-free-health-camp

लायंस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

सहरसा,21 फरवरी (हि.स.)। लायन्स क्लब की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शंकर चौक स्थित विवाह भवन परिसर में आयोजित शिविर में करीब तीन सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लायंस क्लब के प्रेसिडेंट लायन डॉ ओमप्रकाश एवं वाईस प्रेजिडेंट लायन डॉ रजनी रंजन सहित कई ट्रेंड मेडिकल कर्मियों ने इस कार्य का निष्पादन किया। डायरेक्टर लायन अजय कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य रोग परीक्षण के अतिरिक्त रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच की गई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी स्वास्थ्य जांच करवाया।ट्रेंड मेडिकल कर्मियों में धीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, विपुल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व सूचना के कारण सुबह आठ बजे से ही स्वास्थ्य जांच के लिए इच्छुक लोग जुटने लगे थे। सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त लोगों में नि: शुल्क मास्क वितरण भी किया गया। सचिव लायन कुणाल गौरव ने बताया कि शीघ्र ही मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in