life-affected-due-to-39yas39-people-found-it-difficult-to-get-out-of-the-house
life-affected-due-to-39yas39-people-found-it-difficult-to-get-out-of-the-house

'यास' के कारण जनजीवन प्रभावित, लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

बेगूसराय, 29 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान यास को लेकर तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चक्रवाती तूफान यास के प्रकोप से तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय में सिवरेज योजना में मनमानी से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलजमाव के कारण स्थिति बहुत विकट हो गई है। पशु पालकों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत रसीदपुर, चिरंजीवीपुर, फतेहा, गोविन्दपुर समेत सभी पंचायत के विभिन्न वार्डो की स्थिति अधिक अस्त-व्यस्त बनी हुई है। दियारा क्षेत्र के गांव-मुहल्ले में पानी जमा होने के कारण विषैले जीव-जंतु, सांप-कीड़े का डर हमेशा बना रहता है, साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के पानी में डूबने का खतरा बना रहता है। लगातार बारिश में जलावन भींग जाने से गरीबों के समक्ष भोजन पर भी आफत हो गया है। किसानों एवं पशु पालकों को मवेशी का चारा लाने एवं देखभाल में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खेत में लगी फसल क्षति के साथ साथ केला, पपीता, आम, लीची को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। शिवदानी राय, राम बाबु राय, बबलू राय, संजय राय, राजीव चौधरी एवं विजय शंकर दास समेत अन्य किसानों का कहना है कि रात दिन लगातार बारिश होने से मक्के के फसल को काफी क्षति पहुंची है। मक्के का दाना खराब होने का डर है, ऐसी ही स्थिति बनी रही तो मक्का के बाली में अंकुरण हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in