leftists-and-congressmen-hurt-baba-saheb39s-soul-vidyarthi-parishad
leftists-and-congressmen-hurt-baba-saheb39s-soul-vidyarthi-parishad

वामपंथियों और कांग्रेसियों ने बाबा साहब की आत्मा को पहुंचाया है ठेस : विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 14 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कहा है कि वामपंथियों और कांग्रेसियों ने आतंकियों से गठजोड़ कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आत्मा को ठेस पहुंचाया है। यह लोग दलित को दिग्भ्रमित करने के साथ-साथ देश को भी क्षति पहुंचा रहे हैं। 130वीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा एमआरजेडी कॉलेज में आयोजित 'अंबेडकर के सपनों के भारत' विषयक सेमिनार को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने यह बात कही है। सेमिनार की शुरुआत बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करने के बाद कोरोना का शिकार हुए शिक्षक नेता तथा विचार परिवार के कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार वर्मा एवं राजनीति शास्त्र के शिक्षक मोहन मुरारी ने विद्यार्थी परिषद के कार्य और उनके राष्ट्रीय कार्यक्रम में से एक अंबेडकर जयंती के पीछे के आदर्श पर प्रकाश डाला। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद उस विचार के अनुरूप कार्य कर रही है जिसे बाबा साहब अंबेडकर संविधान की आत्मा में रखना चाहते थे। दलितों के उत्थान के लिए कार्य करना संघ का आरंभिक विचार रहा है। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज के वामपंथी और कांग्रेसी बाबा साहब की आत्मा को लगातार ठेस पहुंचा रहे हैं। बाबा साहब के विचार के खिलाफ संविधान की प्रस्तावना में संशोधन उस समय किया गया जब देश के सभी नेता गण जेलों में बंद थे। अंबेडकर को चुनाव में हराकर उन्हें भारत रत्न से वंचित रखा गया। स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि आज के कुछ दलित चिंतक आतंकियों और देश तोरक शक्तियों से गठजोड़ कर बाबा साहब के लोकतांत्रिक विचार को आघात पहुंचा रहे हैं, दलितों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार एवं नगर सह मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि आज कांग्रेसी एवं वामपंथी स्वयं को पापों से मुक्ति के लिए दलितों से गठजोड़ कर बाबा साहब से माफी मांग रहे हैं। मौके पर रवि, राहुल, सौरभ, पवन, ध्रुव, संदीप, प्रिंस, केशव, कौशिक, दीपक, विवेक, वीरू, नितिन एवं भीम सिंह जोशी समेेत अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in