lawyers-to-avoid-lockout-in-chief-justice39s-court-room-chhaya-mishra
lawyers-to-avoid-lockout-in-chief-justice39s-court-room-chhaya-mishra

मुख्य न्यायधीश के कोर्ट रूम में तालाबंदी को टालें वकीलः छाया मिश्र

पटना, 24 जनवरी (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता तथा एडवोकेट्स एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव छाया मिश्र ने रविवार को हाई कोर्ट के वकीलों से निवेदन किया है कि सोमवार को प्रस्तावित मुख्य न्यायधीश के कोर्ट रूम में तालाबंदी को टाल दिया जाये। छाया मिश्र ने कहा कि वकीलों के एक वर्ग ने मुख्य न्यायधीश के कोर्ट रूम में ताला बंद करने का निर्णय लिया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं पुलिस को उच्च न्यायालय प्रशासन हस्तक्षेप करने को आदेश दे देगा तो बार और बेंच के बीच सौहद्रपूर्ण वातावरण तीखा ही हो जायेगा। उन्होंने बताया कि वकीलों के तीन संगठन पिछले महीने ही निर्धारित नियमों एसओपी के अनुसार फिजिकल हीयरिंग के लिए राजी हुए थे। अच्छा होगा कि तीनो संगठन की समन्यव समिति उच्च न्यायालय प्रशासन से बात करे और सोमवार को प्रस्तावित तालाबंदी को रोकने की व्यवस्था करे। छाया मिश्र ने स्मरण दिलाया जब कि एसजे मुखोपाध्याय मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश थे तो वकीलों ने आंदोलन को अप्रिय और हिंसात्मक रूप दिया था। पुलिस और वकीलों में मारपीट हुई थी। उन्होंने निवेदन किया है कि केस लिस्टिंग और सुनवाई में भेदभाव को दूर करने के किए संस्थागत सुधार किया जाये। साथ ही किसी भी अप्रिय परिस्थिति को रोका जाये। इसके लिए समन्वय समिति को तत्काल वकीलों के हित मे हस्तक्षेप करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in