Krida Bharti's provincial training class to be held in March, Surya Namaskar in February
Krida Bharti's provincial training class to be held in March, Surya Namaskar in February

मार्च में होगा क्रीड़ा भारती का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग, सूर्य नमस्कार फरवरी में

बेगूसराय, 17 जनवरी (हि.स.)। खेल एवं खिलाड़ियों के समग्र विकास को समर्पित क्रीड़ा भारती का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग मार्च में बेगूसराय में आयोजित किया जाएगा। प्रांतीय सम्मेलन से पहले फरवरी में वृहद पैमाने पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज संघ कार्यालय में क्रीड़ा भारती के बेगूसराय जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग (कार्यसमिति) बेगूसराय जिले में छह एवं सात मार्च को कराने तथा अंतिम दिन वीर माता जीजा बाई पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रांतीय मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि बेगूसराय जिला कम समय में ही क्रीड़ा भारती के सभी पंच सूत्री कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर रही है। इस अवसर पर विभाग प्रचारक माननीय अरविंद जी ने उनके किये गए बेहतर कार्यों को याद करते हुए अमित ठाकुर को क्रीड़ा भारती परिवार बेगूसराय की ओर से चीवर एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने बताया कि संगठन के द्वारा फरवरी में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन किया जाएगा। वहीं, प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में जिले के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के 25 माताओं को जीजाबाई सम्मान प्रदान किया जाएगा। मौके पर संघ के जिला कार्यवाह राजू कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभु कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला सह मंत्री बाबुल कुमार, रौशन कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशंकर राय एवं शिक्षक अमित कुमार मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in