kovid-rules-have-been-taken-care-of-in-the-training-organized-on-e-village-swaraj-portal
kovid-rules-have-been-taken-care-of-in-the-training-organized-on-e-village-swaraj-portal

ई ग्राम स्वराज पोर्टल को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

भागलपुर, 10 मार्च (हि.स.)। शहर स्थित समीक्षा भवन में बुधवार को ई ग्राम स्वराज पोर्टल को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोरोना के गाइड लाइन का उल्लंघन भी साफ नजर आया। जबकि देश के अन्य राज्यों में कोरोना के फिर से मामले सामने आने के बाद बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए जाते है लेकिन समीक्षा भवन में चल रहे ट्रेनिंग में गाइडलाइन को दरकिनार कर ट्रेनिंग दी जा रही है। पूछे जाने पर मोहम्मद रिजवान ब्लॉक अकाउंट फैसलेटर ने कहा कि सबों को मास्क पहनकर आने के लिए कहा गया था लेकिन लोग नहीं आए। जब जिला प्रशासन के समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह माहौल है तो समझा जा सकता है की अन्य जगह क्या होगा। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in