kovid-rapid-antigen-test-was-done-by-setting-up-a-mega-camp-in-the-district
kovid-rapid-antigen-test-was-done-by-setting-up-a-mega-camp-in-the-district

जिले में मेगा कैम्प लगाकर कोविड रैपिड एंटीजन जांच किया गया

सहरसा,29 जून(हि.स.)। जिलाधिकारी की ओर से जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग का मेगा कैम्प लगाये जाने संबंधी आदेश के मंगलवार को जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लक्ष्य निर्धारित करते हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया । सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार सिंह ने जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्वास्थ्य संस्थान में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के मेगा कैम्प का आयोजन कर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था। सिविल सर्जन ने कहा सभी स्वास्थ्य संस्थान मेगा कैम्प के तहत अपने यहाँ रैपिड एंटीजन टेस्ट करते हुए डाटा का संधारण पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें ताकि पोर्टल पर जिले की उपलब्धि ससम्य परिलक्षित होने पाये। उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में लक्ष्य से कम उपलब्धि होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए आवश्यक है कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान को दिये गये लक्ष्य के अनुरूप रैपिड एंटीजन न टेस्ट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया जिले में आज 13 स्थानों पर इस मेगा कैम्प के तहत रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। उनमें से दस संस्थान सदर अस्पताल सहरसा, कहरा, पंचगछिया, महिषी, सौर बाजार, सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर, नवहट्टा, सलखुआ एवं पतरघट को 400 टेस्ट , बनमा ईटहरी को 250 तथा शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नियामत टोला एवं सहरसा बस्ती को 150-150 टेस्ट करने के लक्ष्य दिये गये थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in