Kovid-19 vaccination to be broadcast through webcasting
Kovid-19 vaccination to be broadcast through webcasting

कोविड-19 वैक्सीनेशन की होगी वेबकास्टिंग से प्रसारण

- टीकाकरण केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने का निर्देश - प्रधानमंत्री टीकाकरण अभियान का करेंगे शुभारंभ व टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित जनों को संबोधित छपरा, 14 जनवरी (हिस)। कोविड-19 वैक्सीनेशन के शुभारंभ के मौके पर वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे और टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इस अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से होने वाली है। जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को दिया है। उन्होंने बिहार के सभी सिविल सर्जन को भेजे गए पत्र में कहा है कि एन आई सी के सहयोग से वेबकास्टिंग की व्यवस्था सभी टीकाकरण केंद्रों पर करना है। इसके लिए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसमें मुख्य रुप से वेबकास्टिंग से संबंधित उपकरणों तथा इंटरनेट की व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया है। कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर इंटरनेट की व्यवस्था, लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्पीकर- माइक, प्रोजेक्टर सिस्टम की बेहतर व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी टीकाकरण केंद्रों पर किया जाना है। इस दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा टीकाकरण के लिए उपस्थित जनों को संबोधित भी किया जायेगा। बताते चले कि कोविड-19 का टीकाकरण आईटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर ऑनलाइन अपडेट करने की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण करने के साथ-साथ उससे संबंधित डाटा तत्काल ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। जिसकी मॉनिटरिंग राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। इसको लेकर पहले से ही संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in