kosi-commissioner-held-video-conferencing-meeting-with-dms-of-the-three-districts-for-pre-flood-preparation
kosi-commissioner-held-video-conferencing-meeting-with-dms-of-the-three-districts-for-pre-flood-preparation

कोसी आयुक्त ने बाढ़ पूर्व तैयारी का तीनों जिले के डीएम के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग

सहरसा,12 मई(हि.स.)। कोशी प्रमंडल आयुक्त राहुल रंजन महिवाल ने सहरसा ज़िलाधिकारी के कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मधेपुरा, सुपौल एव सहरसा ज़िलाधिकारी के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियो के संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण एव आपदा राहत के संबंध में समीक्षा बैठक की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कोशी प्रमंडल अंतर्गत बाढ़ निरोधक करीब 194 करोड़ रुपये की लागत की कुल 66 योजनाएं स्वीकृत है। सभी योजनाओ की निविदा निकल चुकी है, कार्य आबंटन हो चुका है और सभी मे कार्य आरंभ हो गए है। आयुक्त ने इन सभी योजनाओ के कार्यो को 25 मई 2021 तक हर हाल में पूर्ण करने का निदेश अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण एव जल निस्सरण को दिया। ज़िलाधिकारी सहरसा कौशल कुमार ने कहा कि बीरपुर से सलखुआ तक कही-कही सड़क खराब है जिसके कारण बाढ़ राहत के कार्यो एव आवागमन में असुविधा होती है। इस पर आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को निदेश दिया कि 31 मई तक तटबन्ध स्थित इस भाग के सड़कों को आवागमन योग्य बनाया जाय। कोपरिया बाढ़ प्रमंडल के अंतर्गत 120 किलोमीटर पर सलुइस गेट के निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गए। मधेपुरा ज़िलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने बाढ़ निरोधक कार्यो की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।सुपौल के ज़िलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि कुनौली पर विशेष ध्यान देने कीआवश्यकता है। आयुक्त ने नेपाल के तरफ़ चल रहे कार्यो को भी ससमय पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष तटबंध की निगरानी हेतु होम गार्ड की प्रतिनियुक्ति नही होगी। अतएव अधीक्षण अभियंता संबंधित ज़िलाधिकाती से समन्वय कर तटबन्ध की सुरक्षा हेतु वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त ने जभी ज़िलाधिकारी से बाढ़ पूर्व तैयारी के संदर्भ में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एव संकट ग्रस्त व्यक्ति समूहो की पहचान, संसाधन मानचित्रण, तटबंधों की सुरक्षा, नाव, राहत सामग्री, शरण स्थल,मानव दवा,मेडिकल टीम एव मेडिकल कैम्प, मनाव बल की व्यवस्था, पशु दवा एव पशु चारा सहित विभिन्न तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in