kisan-sangharsh-samiti-demanded-withdrawal-of-electricity-rate-and-farmers-law
kisan-sangharsh-samiti-demanded-withdrawal-of-electricity-rate-and-farmers-law

किसान संघर्ष समिति ने बिजली दर व किसान कानून की वापसी की मांग की

नवादा 6 फरवरी (हि स)। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 को नवादा के सद्भावना चौक के निकट घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया ।किसान संघर्ष समिति के संयोजक व सीपीएम के जिला सचिव प्रोफेसर नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी व किसान विरोधी कानून की वापसी की मांग को लेकर कई किसान संगठनों ने किसान संघर्ष समन्वय मोर्चा में शामिल होकर भारत बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया है ।इसी कार्यक्रम के तहत सड़क जाम आंदोलन चलाया जा रहा है । सहजानंद किसान यूनियन के जिला सचिव अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश में किसानों पर काला कानून थोप रही है ताकि अपने उद्योगपति मित्रों को और भी संपन्न बना सकें। माले के जिला सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा ।1000 किसान नवादा से दिल्ली कुच कर रहा है, ताकि हर कीमत पर किसान आंदोलन को मजबूती प्रदान की जा सके ।इस अवसर पर माले नेता भोला राम ,राम जतन सिंह आदि ने कहा कि करो या मरो की तर्ज पर किसानों के समर्थन में आंदोलन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in